शनि जो चल रहे थे वक्री अब हो चुके है मार्गी अपनी ही राशि मकर में दिनांक 29 सितंबर 2020 को एवं क्या है शनि का प्रभाव आपकी राशि के ऊपर।
मेष : नौकरी, व्यापार में लाभ के अच्छे संकेत है, जीवनसाथी (पति या पत्नी) की सेहत खराब हो सकती है, यात्रायें करनी पड़ सकती है।
वृष : किसी काम को लेकर सफलता मिल सकती है, आर्थिक स्थिति अच्छी है, नए अवसर प्राप्त हो सकते है।
मिथुन : शिक्षा पक्ष अच्छा है, कारोबार में लाभ के योग है, स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है।
कर्क : परिवर्तन के योग है, मानसिक तनाव हो सकता है, व्यस्तता रहेगी।
सिंह : स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, संबंधो को लेकर सतर्क रहें, इसके अतिरिक्त समय अनुकुल है।
कन्या : समय शुभ है, कुलमिलाकर ठीक है।
तुला : शिक्षा पक्ष अच्छा है, रोजगार मे लाभ के अच्छे योग है, पारिवारिक सुख प्राप्त होगा।
वृश्चिक : दुर्घटना की संभावना है, मेहनत करनी होगी, रोजगार अच्छा है।
धनु : किसी से बहस बिल्कुल न करें, धन का लेन देन सोच समझकर ही करें, रोजगार अच्छा है।
मकर : रोजगार और आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, जीवनसाथी का ध्यान रखें, समय अनुकूल है।
कुम्भ : मेहनत का पूरा फल नही मिलेगा, धन खर्च की संभावना है, सलाह लेकर ही कोई काम करे।
मीन : सेहत का ध्यान रखें, निर्णय गलत हो सकते है, समय सामान्य है।