दुनिया में दो प्रकार की ऊर्जा होती है सकारात्मक और नकारात्मक ( पॉजिटिव और नेगेटिव ) । जब व्यक्ति के अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रभावी हो जाती है तब कार्य में रुकावटें आ जाती है।
जिस व्यक्ति का बृहस्पति और शुक्र ग्रह दोनों या दोनों मे से कोई एक मजबूत हो या अच्छी अवस्था में हो ऐसे व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है। वहीं चंद्रमा मंगल बुद्ध मजबूत हो ऐसे व्यक्ति में दोनों प्रकार की ऊर्जा रहती है सकारात्मक और नकारात्मक।
जो व्यक्ति शनि ,राहु ,केतु से प्रभावित होते है उनमें नकरात्मक ऊर्जा पायी जाती है। जिन लोगों के ऊपर राहु का मुख्य प्रभाव रहता है ऐसे लोगों की नजर जल्दी लगती है। जब लग्न अथवा मुख्य ग्रह पर पाप ग्रहों का प्रभाव होता है तब किसी व्यक्ति को नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित करती है।
कैसे पहचाने किसके अंदर नकारात्मक ऊर्जा है

1 – आपकी सेहत अचानक बार बार खराब होने लगे।
2 – किसी काम को करने में मन न लगना ।
3 – तुलसी पौधा बार बार सुखना।
4 – कार्य में रुकावट आना।
नकारात्मक ऊर्जा से बचने के उपाय

1 – घर को साफ सुथरा रखें।
2 – पूजा स्थान पर दीपक अवश्य प्रज्वालित करे ।
3 – एक चुटकी नमक अपने सर से तीन बार घुमाकर बहते पानी में डाल दें।
4 – चंदन की सुगंध का प्रयोग करें ।
5 – घर पर धार्मिक आयोजन करते रहे।
एस्ट्रोलॉजर सुमित तिवारी
एम. ए. ज्योतिष